लोक आस्था का महापर्व
ख़लारी तथा कोयलांचल में 9 जगह भगवान भास्कर की लगेगी प्रतिमा
खलारी। खलारी कोयलांचल सहित आसपास के इलाकों में सूर्योपासना का महापर्व छठ आज श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। आज सभी व्रती पास के जलाशय पहुंचकर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहला अरघ देंगे। कोयलांचल में विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा तालाब और नदियों में 9 जगहों पर भगवान सूर्य की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा। धमधमिया, जेहली टॉड, मानकी, मोहननगर,लम्बा धौड़ा,एसीसी छठ घाट,बुंडू,बचरा और राय में भगवान सूर्य की प्रतिमा लगाई जाएगी। जहां श्रद्धालु पूजा-अर्चना करेंगे। छठ महापर्व को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी छठ घाट सज कर पूरी तरह से तैयार हैं। सभी छठ घाटों पर स्थानीय लोगों के द्वारा छठ व्रतियों के लिए टेंट, लाइट की व्यवस्था भी की गई है। मोहन नगर छठ घाट समिति की ओर से आज रात्रि भक्ति जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। पूजा समिति और स्थानीय समाजसेवीं के द्वारा व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का भी वितरण किया जाएगा।