रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
किसान मोर्चा द्वारा घोषित भारत बन्द आंदोलन का समर्थन
ख़लारी में कांग्रेस,झामुमो कार्यकर्ता उतरे सड़क पर
खलारी।संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा घोषित चक्का जाम आंदोलन का खलारी प्रखंड में सयुंक्त मोर्चा के लोगों द्वारा बंद कराया गया ।खलारी प्रखंड काँग्रेस अध्यक्ष राजेश सिंह मिंटू और झरखण्ड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष अनिल पासवान के नेतृत्व में जगह जगह घूम कर आंदोलन को सफल बनाया गया । पूरे क्षेत्र में घूमने के बाद खलारी ओवर ब्रिज को जाम कर दिया गया और आवश्यक सेवाओं को दी गई छूट को जारी रखा गया। किसान आंदोलन के समर्थन , तीनो काला कानून वापस करने के समर्थन में तथा केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल , खाद्य सामग्री के दाम बढ़ाये गये है और केंद्र सरकार के विरोध में जम कर नारे बाजी की गई । बंद को सफल बनाने में कांगेस तथा झरखण्ड मुक्ति मोर्चा , व वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं में तनवीर आलम , इंदिरा देवी , नन्दू मेहता , मनोज यादव , गोविंद यादव, महेंद्र चौहान ,जैनुल खान ,विजय लोहरा ,शिबू महली , अनिल पासवान, अशोक सिंह , रिंकू खान , बिक्की मुंडा , अनिल सिंह , छोटू आदि शामिल थे