रिपोर्ट : देवनारायण गंजू
ख़लारी में ट्रक के चपेट में आने से युवती की मौत
ख़लारी : थाना क्षेत्र के पिपरवार जीएम ऑफिस के समीप ट्रांसपोटिंग सड़क पर एक ट्रक की चपेट में आने से एक बीस वर्षीय युवती की मौत हो गयी।मृतक युवती सुमन कुमारी पिपरवार क्षेत्र के कारो बहेरागढा की रहनेवाली थी।घटना के बारे में बताया गया कि सुमन कुमारी अपने गाँव के कुछ लोगो के साथ जंगल में झाड़ू बनाने के लिए कुश काटने आयी थी कि सड़क पार करने के दौरान एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही खलारी थाना प्रभारी फरीद आलम पहुँचकर घटना की जानकारी ली।इधर घटना की जानकारी मिलने पर खलारी जिला परिषद अब्दुल्ला अंसारी ,रैयत विस्थापित मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन सहित कई ग्रामीण प्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुँचे और मुआवजा की मांग की।घटना के बाद ख़लारी एव पिपरवार पुलिस सहित सीआईएसएफ जवान मौजूद थे।