पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट में 5 सीआरपीएफ जवानों के घायल होने की खबर आ रही है।सभी घायलों को रांची लाया जा रहा है। टोंटों के तुम्बा हाका में नया सीआरपीएफ कैंप बनाए जाने की प्रक्रिया चल रही थी। इसी क्रम में सीआरपीएफ और जिला पुलिस का दल तुम्बा हाका जा रहा था। मार्ग में इचाहातु में एक और बोयपाई शासन में 2 कुल 3 लैंडमाइन का नक्सलियों ने विस्फोट किया। विस्फोट के बाद गोलियां भी चलाई। सीआरपीएफ की और से भी जवाबी फायरिंग की गई। भाकपा माओवादियों का मिसिर बेसरा का दस्ता इसका जिम्मेदार बताया जा रहा है। घटना में कोबरा बटालियन 209 के पांच जवान घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को सीआरपीएफ के रेंगाड़ हातु कैंप से एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया है।
इसे भी पढ़ें : बिहार में जातीय जनगणना पर विवाद तेज़, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर