08 स्थानों पर लगेगा स्टैटिक टेस्टिंग सेन्टर

Vijay Kumar Mishra
3 Min Read

08 स्थानों पर लगेगा स्टैटिक टेस्टिंग सेन्टर

सदर अस्पताल में भी जारी रहेगी जांच की सुविधा

सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक लिया जाएगा सैंपल

रांची : गुरुवार से रांची के लोगों की सुविधा के लिए 08 नए जगहों पर कोविड 19 के जांच हेतु स्टैटिक टेस्टिंग सेन्टर की शुरुआत की जा रही है। ये सभी सेन्टर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक सैंपल कलेक्शन का कार्य करेंगे।

- Advertisement -

रांची के लोगों की सुविधा के मद्देनजर एवं ज्यादा से ज्यादा संख्या में टेस्टिंग करने हेतु गुरूवार से रांची के अलग-अलग हिस्सों में 08 जगहों पर रांची जिला प्रशासन द्वारा कोविड19 की जांच हेतु स्टैटिक सेंटर की शुरुआत की जा रही है। इन सेंटर्स पर कोई भी नागरिक पहुंच कर कोविड19 की जांच हेतु अपना स्वाब सैंपल जमा करवा सकते हैं। ये सभी सेंटर सुबह के 10 बजे से शाम 06 बजे तक कार्यरत रहेंगे।

कोविड 19 सैंपल कलेक्शन स्टैटिक सेंटर की शुरुआत किए जाने को लेकर डीसी छवि रंजन ने कहा, की सदर अस्पताल में जांच के लिए पहुंचने वाले लोगों को लंबी कतार में न खड़ा होना पड़े एवं रांची के अलग-अलग कोने में रहने वाले लोगों को आने -जाने में ज्यादा समस्या का सामना न करना पड़े, इसके मद्देनजर अलग-अलग 08 जगहों पर ये केन्द्र शुरू किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो अपना कोविड19 जांच करवाना चाहते हैं वो अपने पास के किसी केन्द्र पर पहुंच कर अपना सैंपल जमा करवा सकते हैं। सभी लोगों से यह अपील है कि जांच के लिए पहुंचने के दौरान अपना नाम, पता, थाना का नाम, मोबाइल नम्बर सहित सभी जानकारी सही-सही दर्ज करवाएं। अगर किसी के आधार कार्ड का पता रांची से बाहर किसी अन्य जगह की हो तो वैसे लोग अपना लोकल एड्रेस जरूर लिखवाएं। बिना मास्क टेस्टिंग सेन्टर पर न पहुंचे एवं केन्द्र पर तैनात अधिकारियों द्वारा अनुपालन किए जा रहे गाइडलाइन एवं सुरक्षा मानकों का अनुपालन अवश्य करें।

 

इन स्थानों पर होगी जांच

जिला स्कूल
स्वागत वैंक्वेट हॉल
राम लखन यादव कॉलेज
डोरंडा यूनिवर्सिटी
क्राउन पब्लिक स्कूल, रातू रोड
जगगन्नाथपुर क्लब
गवर्मेंट मिडिल स्कूल बरियातू
तरुण विकास मिडिल स्कूल, चुटिया

- Advertisement -

 

Share This Article