राँची : एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना पर नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व मे नामकुम पुलिस ने नामकुम रिंग रोड सरवल के पास एक ट्रक (UP25DT-1162) में लदे 100 बोरे डोडा जब्त किया है और दो लोगो को गिरफ्तार भी किया है।गिरफ़्तार लोगों में छत्रपाल और अमर सिंह है। दोनो यूपी बरेली का रहने वाला है।