119 छात्रों के बीच पठन पाठन सामग्री का वितरण
बुढ़मू : शनिवार 14 सितम्बर को श्रीरामकृष्ण विवेकानंद सेवा आश्रम “राँची* के द्वारा बुडमू प्रखंड के चैनगडा पंचायत के सुदूर गांव गुतरु मे 119 छात्रो के बीच पठन साम्रागी (कापी ,पेनशिल,रबर,कटर,पेन ,)का वितरण किया गया।इस दौरान बच्चों और अभिभावकों के बीच शिक्षा के महत्व,बच्चों के स्वास्थ्य, नौतिक शिक्षा, जैविक खेती आदि विषयो पर विशेष चर्चा किया गया। इस दौरान अभिभावकों को स्वयं और बच्चों को नशापान से दुर रहने और समाजिक समस्याओं को आपसी सहयोग से दुर करने को लेकर विचार विमर्श भी किया गया, वहीं उपस्थित सभी ग्रामीणो ने अपना अपना विचार प्रकट किया.कार्यक्रम मे बतौर अतिथि बुढ़मू प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण मुंडा उपस्थित थे. जिन्होंने श्रीरामकृष्ण विवेकानंद सेवा आश्रम “राँची* के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं पर सराहना किया. मौक़े पर ग्रामीण अखिलेश महतो अनुराग ,शंकर महतो , मोतीलाल लोहरा, ,विपुल, कमल, कमलेश महतो,काशीनाथ महतो, अरनिष राज मुण्डा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।