भारत के इस शहर में हार्ट अटैक से 130 लोगों को मौत, डॉक्टर भी हैरान

Frontline News Desk
1 Min Read

उत्तर प्रदेश के कानपुर में अब तक कड़ाके की ठंड के बीच 9 दिन में करीब 130 लोगों की मौत हार्ट अटैक से हो चुकी है. दिल के मरीजों के लिए यह मौसम बेहद खतरनाक बना हुआ है. एक्सपर्ट का कहना है कि भारी ठंड के बीच खून के थक्के जमने से ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ जाता है. इसी वजह से इस कड़ाके की ठंड के मौसम में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के काफी मामले सामने आ रहे हैं.

 

केजीएमयू के कार्डियोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. अक्षय प्रधान का कहना है कि इस ठंड के मौसम में हार्ट अटैक सिर्फ बुजुर्गों तक ही सीमित नहीं रहा है. कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें किशोरों को भी दिल का दौरा पड़ा है. उन्होंने कहा कि हर किसी को, चाहे वह किसी भी उम्र का हो, उसे ठंड से बचने की जरूरत है. जहां तक संभव हो, घर के अंदर ही रहें. बाहर निकलने पर पूरी तरह से खुद को ढंक लें.

इसे भी पढ़ें :झारखंड कैबिनेट की बैठक खत्म, मुआवजा राशि बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकृति

- Advertisement -
Share This Article