137 दिव्यांगों के बीच निःशुल्क कृत्रिम उपकरण एवं ट्रायसाईकल का वितरण किया गया।
रामगढ : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) द्वारा आयोजित, वितरण समारोह में विगत 23 एवं 24 सितम्बर को रामगढ़ जिले में क्रमश: रामगढ़ और मांडू ब्लॉक में 137 दिव्यांगों के बीच निःशुल्क कृत्रिम उपकरण एवं ट्रायसाईकल आदि का वितरण किया गया। इस वितरण समारोह में जिला प्रशासन एवं सीसीएल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
दिव्यांगों के बीच विभिन्न उपकरण जैसे बैटरी युक्त ट्राई-साईकल, व्हील चेयर, क्रच, स्मार्ट केन आदि वितरित किए गए।
सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन ने कहा कि सीएमडी श्री पी.एम. प्रसाद के नेतृत्व में कंपनी समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इस तरह के वितरण शिविरों का आयोजन आगे भी समय-समय पर होता रहेगा।