14 नवंबर को बाली में लगेगा सोहराई जतरा
टंडवा।सोहराई जतरा बाली बानपुर में आयोजित किया जाएगा।जतरा के सफल आयोजन को लेकर ग्रामीणो की बैठक बाली जतराटॉड में हुई।बैठक में 14 नवंबर को बाली में जतरा लगाने का निर्णय लिया गया।एक कमिटि का गठन किया गया।जिसमे अध्यक्ष रतन गंझू,सचिव बलराम राम,कोषाध्यक्ष छोटू गंझू,उपाध्यक्ष विकास राम,उपसचिव सूरज गंझू,उपकोषाध्यक्ष प्रेम दास,संरक्षक संतोष गंझू,अनिल कुमार दास,संकर साव,देवेंद्र गंझू,सुरेश गंझू,संचालनकर्ता राजेंद्र उरांव एव सदस्य जगदीश राम,अजय कुमार दास,सूरज गंझू,प्रदीप राम,मनोज राम,अजय गंझू,प्रदीप गंझू,मंगलू गंझू,नरेश गंझू,अमृत गंझू, टिपन राम,बिनोद गंझू,सुरेंद्र गंझू,बिरजू राम,रंजीत प्रजापति,सूरज गंझू, मुकेश राम,सुरेश गंझू,बलराम उरांव, तालकेश्वर उरांव को बनाया गया है।जतरा का उदघाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य सह बीस सूत्री अध्यक्ष सुभाष यादव के द्वारा किया जाएगा।जतरा में दिन में ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।