झारखंड में HIV के 14228 संक्रमित मरीज

Frontline News Desk
1 Min Read

राज्य में एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 14287 हो गई है. इन संक्रमितों की पहचान करने के साथ ही दवाएं दी जा रही है. नेशनल एड्स कंट्रोल प्रोग्राम के तहत झारखंड स्टेट एड्स कंट्रोल कमिटी की निगरानी में संक्रमितों को दवाएं दी जा रही है. दवा व अन्य इलाज के लिए 13 जिलों 13 एआरटी सेंटर खोलो गए है. जिसके माध्यम से 14053 एचआईवी संक्रमित मरीजों को नियमित रूप से फ्री में दवा व अन्य मेडिकल सुविधा मुहैया कराई जा रही है. एड्स कंट्रोल सोसायटी ने यह जानकारी दी है. साथ ही बताया कि एचआईवी संक्रमितों को भी मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास जारी है.

Share This Article