बुढ़मू मे  विकास के दावो का पॉल खोलता यह सिलापट्ट

Vijay Kumar Mishra
2 Min Read

बुढ़मू मे  विकास के दावो का पॉल खोलता यह सिलापट्ट, महीनों बीत गए नहीं शुरू हुआ कार्य.

 

 

 

- Advertisement -

बुढ़मू : कांके विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बुढ़मू प्रखंड जहाँ भाजपा का शासन पिछले 20 वर्षो से अधिक समय से रहा है ओर आज भी है.पर यहाँ विकास के नाम पर चुनावी खोखले वायदे को दर्शाता यह सिल्लापट्ट साफ साफ कहानी बयां कर रही है. कुछ महीने पूर्व हुई लोकसभा चुनाव के दौरान धराधड माननीयों द्वारा बुढ़मू मे दर्जनों सिल्लापट्ट लगा कर विकास करने कि बात बता चुनवी रणनीति के तहत वायदे किए गए थे, परन्तु धरातल पर आते आते यह विकास शून्य नजर आ रहा है.महीनों बीत गए सिल्लापट्ट लगे लेकिन आज तक एक भी योजनाओं का कार्य कि शुरुआत नहीं हो पायी है. एक बार फिर विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे मे एक बार फिर चुनावी खोखले वायदे इन नेताओं मंत्रियो द्वारा किया जाएगा. परन्तु विकास कि योजनाए धरातल पर शून्य नजर आएंगे. प्रखंड के आमजनताओं को ऐसे खोखले वायदे एवं योजनाओं का प्रलोभन दे एक बार फिर वोट मांगे जायेंगे.

 

क्षेत्र मे नहीं आते यहाँ के स्थानीय विधायक : चुनाव के उपरांत स्थानीय विधायकों का आना जाना बहुत कम हो जाता है यदा कदा किसी कार्यक्रम मे नजर आते है फीता काटते है ओर चले जाते है. पब्लिक को सिर्फ आश्वासन ही मिलता है.राजधानी से सटे होने के बाद भी विकास से कोसो दूर है प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव जहाँ आज भी बिजली, पानी जैसे मुलभुत समस्याओ से जूझता नजर आ रहा है.

 

 

- Advertisement -

पथ कि समस्या के कारण विधायक  का विरोध जारी है : प्रखंड क्षेत्र के बड़का मुरु के ग्रामीण आज भी पथ कि समस्या से जूझ रहा है जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दर्जनों बार विरोध जता चुके है यहाँ तक कि स्थानीय विधायक को गांव मे आने तक कि रोक लगाया जा चूका था. वावजूद आज तक पथ का निर्माण नहीं हो पाया है.

Share This Article