बुढ़मू : प्रखंड के बरौदी गांव में देवत्थान के अवसर पर 14 नवंबर को लगने वाले मेला की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंगलवार को मेला का विधिवत उदघाटन किया गया। गांव के पाहन ब्राजील पाहन द्वारा जतराखूंटा में पूजा अर्चना करके मेला का शुभारंभ किया गया। उदघाटन कार्यक्रम में प्रमुख सत्यनारायण मुंडा,जिप सदस्य रामजीत गंझु व मनोज वाजपेयी बतौर अतिथि शामिल हुए। मौके पर प्रखंड प्रमुख ने कहा कि जतरा हमारा धरोहर है इसे हमसबों को मिलकर बचाये रखने की जरूरत है। कार्यक्रम में मेला क्षेत्र के सभी बारह पड़हा समितियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया। विदित हो कि मेला के दिन 14 नवंबर को ठाकुरगांव-पिठोरिया मुख्य मार्ग को भी बंद रखा जायेगा। मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष रामजतन पाहन, शिवकुमार मुंडा,युगेश महतो,शिवशंकर महतो,जहरुद्दीन अंसारी,जावेद इरफान, दशरथ पाहन समेत अन्य मौजूद थे।