क्रिकेट खिलाड़ी श्रेया प्रिया का चयन झारखंड महिला अंडर 15 क्रिकेट टीम में

Frontline News Desk
3 Min Read

क्रिकेट खिलाड़ी श्रेया प्रिया का चयन झारखंड महिला अंडर 15 क्रिकेट टीम में किए जाने पर गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के संस्थापक सह सचिव गणेश कुमार महतो ने दी बधाई

- Advertisement -

पिपरवार : बचरा के वन बीआर कॉलोनी के रहने वाली श्रेया प्रिया का चयन झारखंड महिला अंडर 15 क्रिकेट टीम में ऑलराउंडर के लिए किया गया है । इस खुशी में गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के संस्थापक सह सचिव गणेश कुमार महतो ने श्रेया प्रिया को बधाई देते हुए गणेश कुमार महतो ने बताया है कि बचपन से ही श्रेया प्रिया खेल में काफी रुचि रखती थी इन्होंने क्रिकेट के साथ-साथ एथलेटिक्स खेल में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुकी है गणेश कुमार महतो ने बताया है कि 5 वर्ष पहले चुनाभटठा पुरानी राय गांव में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिसमे श्रेया प्रिया कुमारी ने गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतरीन खेल का प्रदर्शन दिखाई थी जिसके कारण ग्रामीण एवं दर्शकों ने काफी खुशी महसूस की थी गणेश कुमार महतो ने बताया है कि श्रेया प्रिया के पिताजी श्री प्रकाश राणा एवं माता श्रीमती सविता देवी जी का काफी योगदान रहा है इन्होंने अपने बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए खेल के क्षेत्र में अपने बच्चों को हर संभव मदद करते आ रहे हैं गणेश कुमार महतो ने बताया है कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए माता एवं पिताजी का सहयोग करना बहुत ही जरूरी है तभी जाकर बच्चे खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं गणेश कुमार महतो ने बताया है कि श्रेया प्रिया को 5 वर्ष पहले इनके पिताजी प्रकाश राणा ने गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय में नामांकन करवायें थे खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर गणेश कुमार महतो ने कई बार मेडल पहनाकर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी कर चुके हैं गणेश कुमार महतो ने बताया है कि इससे पहले भी राय बस्ती के रहने वाली काजल कुमारी का चयन झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा झारखंड महिला अंडर 15 क्रिकेट टीम मे चयन किया जा चुका है काजल कुमारी एवं श्रेया प्रिया दोनों खिलाड़ी 5 वर्ष पहले सहेली भी रह चुकी है| यह खलारी,पिपारवार कोयलांचल क्षेत्र के लिए गर्व की बात है |

Share This Article