बुढ़मू : चावल विकास निदेशालय भारत सरकार के निदेशक डॉ मान सिंह ने गुरुवार को बुढ़मू प्रखंड के हेसलपिरी गांव का दौरा किया। इस क्रम में उन्होंने रामकृष्ण मिशन द्वारा हेसलपिरी में 150 एकड़ में मूंगफली की K1812 प्रजाति के खेती का अवलोकन किया। मौके पर निदेशक ने कहा कि मूंगफली के दूसरे किस्मों की अपेक्षा उक्त प्रजाति के मूंगफली का उपज डेढ़ गुना ज्यादा है। साथ ही इस वेरायटी के फसल में बीमारियों का प्रकोप भी कम है। साथ ही डॉ मान सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार तेलहन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये समूह प्रथम पंक्ति प्रत्यक्षण तथा बीज उत्पादन के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसानों के सर्वांगीण विकास के लिये भारत सरकार हमेशा तत्पर है। मौके पर डॉ अजित सिंह,डॉ मनोज कुमार सिंह,बीटीएम प्रदीप सरकार,मुखिया कुशेन्द्र पाहन,राजेश महतो समेत अन्य मौजूद थे।