Ranchi : कांके विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस एव महागठबंधन प्रत्याशी सुरेश बैठा की जीत पर धमधमिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और जमकर आतिशबाजी भी की गई।जश्न मनाने वाले लोगो मे राजकिशोर सिंह,शंकर सिंह,भरत रजक,गणेश मोदी,अजय सिंह,कर्मा मांझी,सोनू खान,राजेन्द्र करमाली,रमेशर भोगता,राजू पासवान,सुनील पासवान, सुखदेव भगत,रमेश भुइयां, पारस उरांव, अख्तर अंसारी, महेंद्र पासवान, आशीष यादव, जीतू बाउरी, दिलकेश्वर भुइयां, दिलीप चौहान, अरुण राम,गोपाल सिंह, संजय कुमार, उमेश लोहरा,भुनेश्वर मिस्त्री,विनोद राम,विनय राम,पंकज सिंह,धर्मेंद्र पासवान सहित कई लोग मौजूद थे