
टीएसपीसी का एरिया कमाण्डार सुनील मुंडा गिरफ्तार, जेल
बुढ़मू : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर सुनील मुंडा को बुढ़मू पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. विदित हो की वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी एरिया कमांडर सुनील मुंडा उर्फ भारत जी अपने दस्ता सदस्यों के साथ बुढ़मू थाना क्षेत्र के चैनगडा खुटेर मैदान में किसी उग्रवादी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से एकत्रित होकर योजना बना रहे हैं प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस उपमहानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक खलारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया, छापामारी दल द्वारा बुढ़मू थाना क्षेत्र के चैनगड़ा खुटेर मैदान का घेराबंदी कर छापामारी किया, भागने क्रम में टीएसपीसी एरिया कमांडर सुनील मुंडा उर्फ भारत जी को अवैध हथियार, 6जिंदा गोली,मोबाइल एवं राउटर के साथ गिरफ्तार किया. वही सुनील मुंडा उर्फ भारत जी के निशानदेही पर उक्त स्थल पर स्थित पेड़ में छुपा कर रखा गया दो देशी पिस्तौल एवं 6 जिंदा गोली बरामद किया गया.


पुलिस द्वारा ज़ब पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि वह टीएसपीसी का एरिया कमांडर है तथा सब ज़ोनल कमांडर अरविंद जी के दस्ता के साथ क्षेत्र में रंगदारी मांगने का कार्य करता है. यह क्षेत्र में जमीन कारोबारी,क्रेशर मालिक, ईंट भट्ठा मालिक तथा विकास कार्य में लगे ठेकेदारों से रंगदारी के रूप में मोटी रकम मांगता है, नहीं देने पर स्थल जाकर आगजनी तोड़फोड़ एवं फायरिंग की घटना का अंजाम देता है, गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि अरविंद जी के आदेश पर बुढ़मू थाना क्षेत्र के डडिया में जमीन मालिक द्वारा रंगदारी नहीं देने के कारण दस्ता सदस्यों के साथ मिलकर स्थल जाकर तोड़फोड़ एवं फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था, वहीं वर्ष 2024 के सितंबर महीने में ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के कुर्मी टोला में जमीन बाउंड्री निर्माण में रंगदारी मांगा था,नहीं देने पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था, वर्ष 2024 के मार्च महीना में पिठोरिया थाना क्षेत्र के रड़ाहा में वाटर पार्क निर्माण में रंगदारी मांगा था नहीं मिलने पर फायरिंग की घटना को अंजाम दे दहशत फैलाया था, 2023 में भुरकुंडा ओ पी क्षेत्र के बड़का सियोल सीसीएल खदान से रंगदारी मांगा था रंगदारी नहीं मिलने पर खदान में खड़े वाहनों में आग लगाकर फायरिंग की घाटना को अंजाम दिया था, वर्ष 2023 में ही पतरातू थाना क्षेत्र के खैरा मांझी स्थित पेट्रोल पंप पर रंगदारी को लेकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था, वर्ष 2024 में कांके थाना क्षेत्र के बड़े जमीन कारोबारी से सब ज़ोनल कमांडर अरविन्द जी से मिलकर रंगदारी की मांग किया था, पतरातू थाना क्षेत्र के दाड़ी डीह स्थित गोदाम में घुसकर रंगदारी नहीं मिलने कारण बोलोरो स्कॉर्पियो सहित कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर मजदूरों के साथ जमकर मारपीट कर जख्म किया था. इगिरफ्तार उग्रवादी के निशान देही पर उनके दस्ता का सदस्य रूपेश कुमार न्यू मधुकम महुआ टोली सुखदेव नगर थाना क्षेत्र निवासी को भी गिरफ्तार कर लिया है. इन उग्रवादियों का विरुद्ध पतरातू,बुढ़मू, पिथोरिया, ठाकुरगांव, कांके थाना क्षेत्र मे 17 सीएलएक्ट व आर्म्एक्ट सहित दर्जनों मामले दर्ज है. छापेमारी दल मे पुलिस उपाधीक्षक खलारी रामनारायण चौधरी, थाना प्रभारी खलारी विजय कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक अंचल मांडर शशि भूषण चौधरी, वरुण थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो, मैकलुस्कीगंज थाना प्रभारी गोविंद कुमार, थाना प्रभारी ठाकुर गांव विनीत कुमार सहित पुलिस दल मौजूद थे.
