बुढ़मू पुलिस ने दो बाईक चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Frontline News Desk
2 Min Read

बुढ़मू पुलिस ने दो बाईक चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रांची : बुढ़मू पुलिस ने दो बाईक चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, दोनों चोर क्रमशः विशाल कुमार तुरी उर्फ़ फॉलो मिंज(20 वर्ष )खलारी निवासी व समीर मुंडा(19वर्ष )बरियातु निवासी शामिल है.खलारी एसडीपीओ एस. एन. चौधरी ने बताया की बुधवार की शाम बुढ़मू थाना अंतर्गत चौकीटांड (तीरु फॉल ) के समीप एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार व स्कूटी सवार व्यक्ति को तेजी से आते हुए वाहन को रुकने का इशारा करने पर दोनों अचानक पुलिस पार्टी को देखकर सड़क पर वाहन छोड़ जंगल की और भागने लगे,जिसे देख पुलिस ने खदेड कर पकड़ा, पकड़े गए युवकों से कड़ाई से ज़ब पूछताछ की गई तो अपना नाम विशाल कुमार तुरी उर्फ़ फॉलो मिंज पिता स्व नरेश राम , निवास स्थान सीसीएल कॉलनी, खलारी व समीर मुंडा पिता भजु मुंडा, देशवाली टोली बरियातु बताया. दोनों के पास से दो मोटरसाइकिल क्रमशः JH 01EM-8577 व JH 01AC-9547 को पुलिस ने जप्त किया है.पूर्व मे भी विशाल कुमार तुरी के विरुद्ध खलारी मे कांड संख्या 81/19 दि. 10/11/019 धारा -341/324/307/504/506//323/326 व 40/22 दि. 7/8/022- धारा 324/307/386/387/504 दर्ज है.अपराधियों को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी बुढ़मू रितेश कुमार महतो, पु. अ. नि. बुढ़मू संजीव कुमार व पुलिस बल की सराहनीय भूमिका रहीं.

Share This Article
चैट करने के लिए क्लिक करे।