
भारत सरकार के वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने रांची दौरे के क्रम में केंद्रीय रेशम बोर्ड-सीटीआरटीआई रांची, एनएचडीसी, डब्ल्यूएससी व हस्तशिल्प रांची के प्रगति की किया समीक्षा । बैठक के दौरान झारखंड के बुनकरों और किसानों के लाभ के लिए समावेशी, क्षेत्र उन्मुख, सतत विकास की दिशा में प्रभावी मार्गदर्शन प्रदान किया गया। मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि झारखण्ड में तसर रेशम उद्योग की अपार संभावनाएँ हैं,अतः हमें इस उद्दोग से जुड़े बुनकरों एवं कृषकों की आमदनी बढ़ाने पर और अधिक प्रयास की आवश्यकता है, तसर रेशम उद्योग आदिवासी एवं ग्रामीणों को प्रमुखता से आजीविका प्रदान करने वाला एक वन-आधारित ग्रामीण लोगों के आय का श्रोत है। तसर रेशम उद्योग 3.5 लाख से अधिक परिवारों, विशेष रूप से महिलाओं और आदिवासियों के लिए आजीविका पैदा करती है जिनमें से 2.22 लाख लोग सिर्फ झारखड के हैं । श्री सिंह ने कहा कि झारखण्ड में तसर रेशम के खाद्य पौधे अर्थात् अर्जुन/आसन एवं साल के वृक्षों की उपलब्धता है. तसर रेशम कपड़े की गुणवत्ता अद्वितीय है एवं इसके उत्पाद पर्यावरण हितैषी हैं जो वन रोपण को संरक्षण एवं बढ़ावा देता है । । वस्त्र मंत्री ने इस अवसर पर वस्त्र उद्योग एवं समग्र रेशम उद्योग से जुड़े अधिकारियों एवं डा एनबी चौधरी निदेशक केंद्रीय रेशम बोर्ड-सीटीआरटीआई रांची एवं डा, जयप्रकाश पाण्डेय वैज्ञानिक-डी के साथ विस्तृत चर्चा किया एवं मार्गदर्शन प्रदान किया । मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में झारखंड का वस्त्र उद्योग, तसर रेशम उत्पादन एवं इनके उप-उत्पादों, री-साईकल्ड वस्त्रों के प्रभावी उपयोग से कृषकों एवं बुनकरों आय बढ़ाने में मदद मिलेगी । इस चर्चा के दौरान मंत्री महोदय द्वारा तसर उन्नयन हेतु महत्वपूर्ण सुझाव भी दिया। डा. एन बी चौधरी निदेशक केंद्रीय रेशम बोर्ड केन्द्रीय तसर अनुसंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान राँची ने तसर रेशम उत्पादन विकास को समर्पित संस्थान के शोध एवं विस्तार गतिविधियों के बारे में एवं भावी योजना के बारे में बताया। मंत्री ने केंद्रीय रेशम बोर्ड-सीटीआरटीआई रांची में तसर रेशमकीट पालन के प्रायोगिक परीक्षण के लिए उच्च घनत्व वाले अर्जुन और आसन के पौधों के संयुक्त प्लाट के विकास करने एवं शहतूत रेशम की तरह अर्जुन और आसन के पौधों के रोपण का पैकेज तैयार करने सुझाव दिया. उपयुक्त सिंचाई एवं उर्वरक आधारित प्रक्रिया का विकास व तसर खाद्य पौधों अर्जुन एवं आसन की तेज वृद्धि के लिए प्रणाली के चयन करने के लिए विभिन्न प्रकार के उर्वरक खुराक के उपयोग करने का सुझाव दिया । इसके साथ ही तसर रेशमकीट के वर्ष में तीन-चक्र का अन्तः कीटपालन परीक्षण अलग-अलग तरीकों से ट्रे, टहनी आदि विधियों का उपयोग करके अन्तः पालन गृह में किये जाने का सुझाव दिया एवं बेहतर उपज प्राप्त करने के लिए इनडोर तसर रेशमकीट पालन के दौरान पत्ती के वजन और गुणवत्ता को मात्राबद्ध करने की आवश्यकता पर बल दिया। मंत्री ने डब्ल्यूएससी रांची को झारखंड में रेशम हथकरघा क्षेत्र के बुनकरों को आवश्यकता के अनुसार रीलिंग के लिए उपयुक्त मशीनें उपलब्ध कराए जाने, बुनकरों की आय बढ़ाने के लिए स्व-संधारणीय मोड पर बुनकर सेवा केंद्र संचालित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया । साथ ही बुनकर सेवा केंद्र में बेहतर गुणवत्ता वाले उत्पादों का उत्पादन करना, क्रेता/निर्यातक बाजार से जोड़ना और बुनकरों को प्रशिक्षण देकर राजस्व अर्जित करने का सुझाव दिया. बुनकर सेवा केंद्र के माध्यम से करघे उपलब्ध कराए जाने वाले बुनकरों को उनकी मजदूरी बढ़ाने के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए बाजार से जोड़ने की कार्ययोजना पर कार्य करने का सुझाव दिया । इस बैठक के दौरान मंत्री महोदय ने हस्तशिल्प सेवा केंद्र रांची के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव, एक ब्लॉक, एक जिले पर विशेष ध्यान दिया जाने का निर्देश दिया। कच्चे माल की सोर्सिंग, डिजाइन विकास/उत्पाद विकास और विपणन के लिए एक मॉडल क्लस्टर बनाने का भी सुझाव दिया एवं कारीगर क्लस्टर को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उद्द्यमिता के विकास की आवश्यकता बताई । एनएचडीसी रांची को पानीपत या दक्षिण भारतीय राज्यों से रिसाइकिल यार्न, कॉटन और सिंथेटिक यार्न के सम्यक उपयोग संभावना का पता लगाने एवं झारखंड में बुनकरों के लाभ के लिए कपड़े की लागत दर को कम करने एवं उनके लाभ को बढाने के लिए प्रयास एवं बुनकरों को लाभ पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ से कम दर पर तसर और घीचा यार्न की खरीद की संभावना का पता लगाने की भी चर्चा किया जिससे गरीब बुनकरों एवं तसर कृषकों को अधिक से अधिक लाभ पहुचाया जा सके ।

हेडिंग: 1
तसर रेशमकीट के अन्तः कीटपालन की प्रणाली विकसित करने की आवश्यकता: गिरिराज सिंह वस्त्र मंत्री भारत सरकार।
हेडिंग:2
शहतूत रेशम की तरह तसर रेशमकीट पालन के लिए उच्च घनत्व वाले अर्जुन एवं आसन के पौधों के विकास की आवश्यकता: गिरिराज सिंह वस्त्र मंत्री भारत सरकार।

हेडिंग:3
तसर रेशम की उत्पादकता बढ़ने हेतु अर्जुन-आसन के तेज वृद्धि हेतु प्रणाली जरुरी: गिरिराज सिंह वस्त्र मंत्री भारत सरकार। ।
हेडिंग:4
झारखंड राज्य में तसर रेशम एवं वस्त्र उद्योग से ग्रामीण रोजगार की अपार संभावनाएं: गिरिराज सिंह वस्त्र मंत्री भारत सरकार।
हेडिंग:5
भारत सरकार के वस्त्र मंत्री माननीय श्री गिरिराज सिंह ने रांची का दौरा किया एवं केंद्रीय रेशम बोर्ड-सीटीआरटीआई रांची, एनएचडीसी, डब्ल्यूएससी व हस्तशिल्प रांची के प्रगति की समीक्षा किया
