
रांची : महावीर मंडल रांची के अध्यक्ष जय सिंह यादव के नेतृत्व में बुढ़मू प्रखंड के उमेडंडा में लगने वाले ऐतिहासिक रामनवमी मेला आयोजन को लेकर उमेडंडा मंडल के सदस्यों ने झारखंड के मुख्यमंत्री माननीय हेमंत सोरेन से मिलकर मेले में शामिल के लिए आमंत्रित किया, इस दौरान महावीरमंडल के अध्यक्ष मोहन जायसवाल ने अंगवस्त्र ओढ़कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सम्मानित किया, इस दौरान मौक़े पर उमेडंडा के अध्यक्ष मोहन जयसवाल, मुख्य संरक्षक रत्नप्रकाश सिंह सहित अन्य मौजूद थे. विदित हो की क्षेत्र में लगाने वाले इस भव्य महारामनवमी मेले में 84 मौजा के 108 अखाडाधारी शामिल होते है, मेले में रांची, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़ सहित अन्य जिले से लाखों श्रद्धालु मेले में शामिल होते है, मेले की भव्यता को देखते हुए समिति के अध्यक्ष सहित अन्य लोगो ने उपायुक्त रांची मंजुनाथ भजत्री व एसएसपी कम डीआईजी चंदन सिन्हा से बैठक कर मामलो पर विचार विमर्श किया.

मेले को लेकर बैठक करते मुख्यमंत्री व रामनवमी मेला समिति के प्रतिनिधि.