बुढ़मू के उमेडंडा मे भव्य रामनवमी मेले का आयोजन,84 मौजा के 108 अखडेधारी हुए शामिल

Frontline News Desk
3 Min Read

रांची: बुढ़मू के उमेडंडा मे भव्य रामनवमी मेले का आयोजन,84 मौजा के 108 अखडेधारी हुए शामिल : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उमेडण्डा में लगने वाले भव्य रामनवमी मेले में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी 84 मौजा के 108 अखाडेधारी हुए शामिल।मेला परिसर जय श्री राम के उद्घोष से गुंजायमान था राँची,हजारीबाग, चतरा, रामगढ जिले से आये हजारो रामभक्तों की आयातित भीड़ से मेला परिसर भरा हुवा था।जिसकी सुरक्षा का कमान एसडीपीओ खलारी आर एन चौधरी,,बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो व अंचलाधिकारी बुढ़मू, प्रखंड विकाश पदाधिकारी बुढ़मू के साथ साथ मेला समिति के युवा कार्यकर्ताओं के हाथों में थी। जिनके हाथो भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा था।

- Advertisement -

विदित हो की यहाँ वर्षो से भव्य आयोजन होता आया है।प्रखंड का मुख्य केंद्र बिंदु उमेडण्डा रहा है।जहाँ लाखों की संख्या में रामभक्तों की उपस्थिति होती है।यहाँ आकर कई अखाडेधारीयों द्वारा शौर्य का प्रदर्शन करते है।जिन्हें मेला समिति में आये अथिति नीरज भोगता, रामजीत गंझु, अखिलेश चतुर्वेदी, मनोज वाजपेयी द्वारा मेडल, शील्ड व तलवार देकर सम्मानित किया जाता है।मेले के दौरान प्रशासन द्वारा अचूक सुरक्षा व्यवस्था किया गया था, वही उपद्रवियों पर प्रशासन की पैनी नजर थी.

डॉक्टर सहित अन्य व्यवस्था से लैस था मेला परिसर : दूर दूर से आनेवाले रामभक्तों सहित जुलूस के लिए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से मुश्तैद था,साथ ही डॉक्टरों की पूरी टीम मेला परिसर में मौजूद थी।जगह जगह पेयजल की भी व्यवस्था किया गया था।और गुड़ – चना आदि का स्टॉल भी लगाकर दूर दराज से आये रामभक्तों की सेवा में कई सामाजिक कार्यकर्ता लगे हुए थे।दूर दराज से आये अखडेधारियो के द्वारा एक से बढ़कर एक कर्तव्य दिखाया गया।जिसमें प्रथम,द्वितीय व तृतीय सहित अन्य को तलवार,शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

जमकर उठाया लुफ्त : मेले मे आये रामभक्तो ने मेला परिसर मे खरीददारी की, वहीं सैकड़ो स्टॉल पर लगाए गए व्यंजनों को जमकर लुफ्त उठाया, इस दौरान युवाओं, बच्चों व बुजुर्गो ने मेला का आनंद लिया व रामनवमी भव्य रूप से मनाया.

- Advertisement -

उक्त आयोजन में अध्यक्ष मोहन जायसवाल, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार साहू, संरक्षक रत्न प्रकाश सिंह, सचिव अरुण यादव,उपाध्यक्ष सुदामा नायक, चन्द्रदीप साहू,, कुलदीप साहू,ललेश्वर कुमार सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही.

वहीं मुख्यअतिथि के रूप में कांग्रेस नेता नीरज भोगता मौजूद थे.

Share This Article
Leave a Comment
चैट करने के लिए क्लिक करे।