
रिपोर्ट विपिन नायक
रांची : ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के पतरातू गांव में लगे बीएसएनएल के टावर से बैटरी चोरी कर भाग रहे अज्ञात चोरों के तीन वाहनों को मंगलवार की देर रात्रि ग्रामीणों आग के हवाले कर दिया। वहीं चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। जानकारी के अनुसार चोर मालवाहक पिकअप JH01EX 3416 व दो बाइकों JH01FU 2328 तथा एक बाइक से चोरी करने आये थे। चोरों द्वारा टावर से चार बैटरी चोरी करके पिकअप में लोडकर भाग रहे थी। इसी बीच ग्रामीणों को भनक लग गई। ग्रामीण गोलबंद होकर चोरों के गाड़ियों को दौड़ाने लगें। इसपर चोरों ने गाड़ियों को छोड़कर भाग गये। इसके बाद ग्रामीणों ने गाड़ी से चारों बैटरियों को गाड़ी से उतारकर तीनो वाहनों में आग लगा दिया।
मामले का जल्द होगा खुलासा…..थाना प्रभारी
मामले पर थाना प्रभारी विनित कुमार ने कहा कि जल्द ही चोरी के घटना का खुलासा कर लिया जाएगा। घटना को लेकर जांच जारी है।