विपिन कुमार नायक
पिपरवार (रांची )
रांची /सीसीएल पिपरवार क्षेत्र में बुधवार को झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन का क्षेत्रीय सम्मेलन हुआ। बचरा स्थित ऑफिसर्स क्लब में आयोजित सम्मेलन में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सह यूनियन के महामंत्री फागु बेसरा मुख्य अतिथि रैयत विस्थापित मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष भी हैं। उनके पिपरवार पहुंचने पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक संजीव कुमार ने बुके, अंगवस्त्र और श्रीफल देकर स्वागत किया।कार्यक्रम की शुरुआत अंबेडकर, बिरसा मुंडा, शहीद शेख भिखारी और नीलाम्बर-पीताम्बर के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। अध्यक्षता वरिष्ठ विस्थापित नेता रामचंद्र उरांव ने की।

संचालन मुख्य संयोजक इकबाल हुसैन ने किया। सभी अतिथियों को आयोजकों द्वारा बुके ,शाल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्मेलन में संगठित और असंगठित मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने प्रबंधन से समाधान के लिए आगे आने की मांग की। फागु बेसरा ने कहा कि कंपनियों को मजदूरों को हाई वेजेज कमेटी की सिफारिशों के अनुसार वेतन देना होगा।

अगर ऐसा नहीं हुआ तो यूनियन हर स्तर पर लड़ाई लड़ेगा। मजदूरों का हक कोई नहीं छीन सकता मजदूर विस्थापितों के हक अधिकार से वंचित पर किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा । नवगठित पिपरवार क्षेत्रीय समिति को मुख्य अतिथि द्वारा माला पहनकर एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। सम्मेलन संघर्ष के संकल्प के साथ सम्मेलन संपन्न हुआ । सम्मेलन में जोनल सचिव जयनारायण महतो, झामुमो के हजारीबाग जिला अध्यक्ष संजीव बेदिया, मनोज चंद्रा, सैनाथ गंझू, बीके झा, रंथु तिग्गा, अफजल, असलम, गुरदयाल साव, परमेश्वर गंझू, विनोद भोक्ता, और अर्जुन गंझू , अनिल राम, मुकेश साव, सुनील उरांव सहित कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में सीसीएल कर्मचारी और असंगठित मजदूर शामिल हुए।
