रांची : पेनेसिया मेडिकल सिस्टम्स ने रांची में अपनी तीसरी ब्रांच का किया शुभारंभ
बालपन हॉस्पिटल के सामने, बरियातु रोड में खोला गया नया कार्यालय

रांची : पेनेसिया मेडिकल सिस्टम्स ने आज रांची के बरियातु रोड स्थित बालपन हॉस्पिटल के सामने अपनी तीसरी ब्रांच का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रख्यात चिकित्सक डॉ. पी. एन. सिंह ने फीता काटकर ब्रांच का उद्घाटन किया।
इस मौके पर कंपनी के डायरेक्टर श्री सुधांशु मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पेनेसिया मेडिकल सिस्टम्स पिछले 11 वर्षों से मेडिकल उपकरणों और हॉस्पिटल फर्नीचर के क्षेत्र में कार्यरत है। “हजारीबाग और देवघर के बाद रांची में हमारी यह तीसरी ब्रांच है। हमारी कंपनी कई सरकारी अस्पतालों को भी उपकरणों की आपूर्ति करती रही है,” उन्होंने कहा।
पेनेसिया मेडिकल सिस्टम्स अस्पतालों के लिए अत्याधुनिक मशीनी उपकरण और फर्नीचर की संपूर्ण श्रृंखला प्रदान करती है, जिनमें शामिल हैं:
बेबी वार्मर
पेशेंट मॉनिटर
मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर (OT)
ICU सेटअप
ऑक्सीजन गैस पाइपलाइन
हॉस्पिटल फर्नीचर आदि।

कंपनी का उद्देश्य झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाना है तथा अस्पतालों को विश्वस्तरीय उपकरणों की सुविधा उपलब्ध कराना है।