15वें वित्त से बनेगा चूरी दक्षिण में सड़क,
जिप सदस्य ने किया शिलान्यास
खलारी : चूरी दक्षिणी पंचायत के चूरी में 15वें वित्त से पीसीसी सड़क का निर्माण होगा। गुरूवार को जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी ने इस सड़क के निर्माण के लिए शिलान्यास किया। इससे पूर्व शिलान्यास स्थल पर पूजा किया गया। जिप सदस्य व ग्रामीण सुरेश यादव ने नारियल फोड़कर शिलान्यास की औपचारिकता पूरी की। इस दौरान जिप सदस्य ने उपस्थित जरूरतमंदों को अपनी ओर से ठंढ से बचने के लिए कंबल दिया। अब्दुल्ला अंसारी ने बताया कि बस्ती के लोग काफी दिनों से इस सड़क के निर्माण की मांग कर रहे थे। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि गांव की अन्य सड़कों का भी पक्कीकरण कराएंगे। मौके पर अनिल साव, राजकुमार महतो, इरियश कुजूर, पुनीत यादव, रामचंद्र भगत, सुरेश यादव, सोमरा मुंडा, परशुराम डॉक्टर, नीति देवी, आरती देवी, फूलमनी देवी, रीना देवी, फुलवा देवी, संतमुनि देवी, अंजू देवी आदि ग्रामीण उपस्थित थे।