15 लाख का इनामी नक्सली मिथिलेश सिंह उर्फ दुर्योधन महतो उर्फ बड़ा बाबू ने शुक्रवार को विधिवत सरेंडर कर दिया. शुक्रवार को रांची रेंज के आईजी कार्यालय में सरेंडर किया. इस दौरान आईजी अभियान एवी होमकर रांची रेंज के आईजी पंकज कंबोज सहित राज्य पुलिस और सीआरपीएफ के कई आला अधिकारी मौजूद थे. उतरी छोटानागपुर जोनल कमेटी के अंतर्गत ऊपरघाट, झुमरा पहाड़, विष्णुगढ़ और रामगढ़ के क्षेत्र (इसे जिलगा सबजोन कहते हैं) की कमान दुर्योधन के जिम्मे थी. वह 90 के दशक में छात्र संगठन से जुड़कर माओवादी संगठन में शामिल हुआ था. संगठन में समय गुजरने के साथ उसका ओहदा बढ़ता गया. 2001 में उसे झारखंड रीजनल कमेटी का सदस्य बना दिया गया. दुर्योधन जेल से साल 2013 में बाहर निकलने के बाद संगठन से माफीनामा लेकर वह दोबारा शामिल हो गया था. साल 2018 में उसे फिर से झारखंड रीजनल कमेटी का सदस्य बनाया गया और जिलगा सबजोन का जिम्मा दिया गया.