रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती 4 संक्रमितों की मौत 17 वर्षीय किशोर और 22 वर्षीय युवती ने भी तोड़ा दम
रांची : झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. एक तरफ जहां संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. मंगलवार एक सितंबर को रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती चार मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 421 हो गई है
मरने वालों में धनबाद के रहने वाले 42 वर्षीय एक व्यक्ति, कोकर रांची के रहने वाले 51 वर्षीय एक व्यक्ति, गढ़वा के रहने वाले एक 17 वर्षीय बच्चे और गोला रामगढ़ की रहने वाली एक 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई. वह 23 अगस्त को रिम्स में भर्ती हुई थी।