कोडरमा वन्य प्राणी आश्रयणी से सटे लोकाई इंदरवा में ब्लू स्टोन उत्खनन मामले में सोमवार को की गई प्रशासनिक कार्रवाई के बाद वनपाल उस्मान अंसारी के द्वारा वन अधिनियम के तहत अवैध रूप से ब्लू स्टोन उत्खनन का मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले में 18 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें इंदरवा के कन्हाई यादव, विनोद साव, नारायण साव, लोकाई के महेंद्र साव, सुरेश साव, बिरजू साव, राजू साव, सुरेश राणा, बलरोटांड के गणेश यादव, महेश यादव, बाबूलाल यादव, लोकाई के इंदर साव, बहादुर साव, मनोज मोदी, मनोज साव, कोडरमा बाईपास रोड के ललन सिंह, चितरपुर के छोटू यादव और बसधरवा के संजय यादव के नाम शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : 15 साल से ज्यादा पुराने अनफिट वाहनों को हटाने का निर्देश