19 मार्च तक समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो सत्तापक्ष के विधायक/मंत्री का क्षेत्र भ्रमण के क्रम में करेंगे व्यापक विरोध : प्रमोद कुमार (एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा)

Vijay Kumar Mishra
2 Min Read

19 मार्च तक समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो सत्तापक्ष के विधायक/मंत्री का क्षेत्र भ्रमण के क्रम में करेंगे व्यापक विरोध : प्रमोद कुमार
(एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा)

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

Ranchi : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दूसरे दिन मंगलवार 16 मार्च को विधानसभा घेराव में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के राज्य इकाई के नेतृत्व में विधानसभा घेराव किया गया.

घेराव के द्वितीय दिन चतरा, गोड्डा, गढ़वा, पश्चिमी सिंहभूम एवं सिमडेगा जिले के लगभग 05 हजार पारा शिक्षकों ने हुंकार भरी और हेमंत सरकार को चुनावी वायदा याद दिलाया.इस दौरान पारा शिक्षकों ने “इंकलाब जिंदाबाद, एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिंदाबाद, हेमंत सरकार वादा पूरा करो, गठबंधन के विधायक वादा पूरा करो” के नारे लगाए एवं वर्तमान सरकार के असंवेदनशीलता पर नाराजगी व्यक्त की.कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए प्रमोद कुमार ने कहा “आखिर 3 महीने में राज्य के 65 हजार पारा शिक्षकों के स्थायीकरण वेतनमान देने का वादा करनेवाली हेमंत सरकार कब अपना वादा पूरा करेगी ?”उन्होंने कहा
यदि 19 मार्च तक पारा शिक्षकों की समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो सत्तापक्ष के सभी विधायक/मंत्री का क्षेत्र में व्यापक विरोध किया जाएगा और इसकी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी.

- Advertisement -

मंगलवार दूसरे दिन
चतरा से कृष्णा पासवान, ज्योति सिन्हा, ध्रुवनाथ शर्मा, सियाराम पासवान, सुमन भारतीय, प्रदीप पांडेय, मो0 मासूक, अभय जी, राहुल कुमार, दीपक पांडेय,

गोड्डा से अमरेंद्र कुमार, राजीव राय, मोती हरिजन, अमरेंद्र पोद्दार, जितेंद्र कुमार, कुमार गौरव, मुंशी सोरेन, राजेश मंडल,

पश्चिमी सिंहभूम से दीपक बेहरा, सुजीत प्रभाकर, शैलेश सुंडी, शैलेश बिरुआ, जयप्रकाश प्रधान, भवतारण महतो,

- Advertisement -

सिमडेगा से हतेशामूल हक, शेखर सिंह, प्रमोद कुमार पंडा, उमाशंकर सिंह,

गढ़वा से प्रमिला चौबे, रविशंकर ठाकुर, अनिल केसरी, अनिल यादव, मुन्ना कुमार भारती, राजेश विश्वकर्मा, रंजीत यादव, घनश्याम ठाकुर,

बिनोद बिहारी महतो, संजय कुमार दुबे, हृषिकेश पाठक, प्रमोद कुमार, दशरथ ठाकुर, मोहन मंडल, दशरथ ठाकुर, प्रद्युम्न कुमार सिंह (सिंटू)सहित राज्य इकाई,
एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के हजारों लोग शामिल हुए।

Share This Article