22 से 27 जुलाई तक, 7 अंचलों का साफ होगा अतिक्रमण

Frontline News Desk
3 Min Read

Ranchi :   रांची जिला के विभिन्न अंचलों में नदी/जलाशय एवं डैमों के आसपास से तिथिवार अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जाएगा। इस संबंध में अनुमंडल दंडाधिकारी सदर रांची द्वारा शहर, हेहल, रातू, नगड़ी, अरगोड़ा, ओरमांझी एवं कांके के अंचल अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिवेदन अविलंब समर्पित करने का निदेश दिया गया है।

शहर, हेहल, रातू, नगड़ी, अरगोड़ा, ओरमांझी एवं कांके अंचल में नदी /जलाशय एवं डैमों के आसपास से बाकी बचे अतिक्रमण को निम्न तिथि अनुसार हटाने का कार्य किया जाएगा।

  1. अंचल का नाम : हेहल (कांके डैम)

मौजा जहां से अतिक्रमण हटाना है : कठहर गोंदा

कितना अतिक्रमण हटाना बाकी है : 34

- Advertisement -

अतिक्रमण हटाने की तिथि : 22 एवं 23 जुलाई 2021

किस मौजा से कितना अतिक्रमण हटाया जा चुका है : हेसल-53

  1. अंचल का नाम : रातू (कांके डैम)

मौजा जहां से अतिक्रमण हटाना है : नवासोसो

कितना अतिक्रमण हटाना बाकी है : 11

अतिक्रमण हटाने की तिथि : 26 जुलाई 2021

- Advertisement -
  1. अंचल का नाम : शहर

जहां से अतिक्रमण हटाना है : बड़ा तालाब एवं हरमू नदी

कितना अतिक्रमण हटाना बाकी है :बड़ा तालाब-17 एवं हरमू नदी- 08

अतिक्रमण हटाने की तिथि : 24 जुलाई 2021

- Advertisement -

किस मौजा से कितना अतिक्रमण हटाया जा चुका है : बड़ा तालाब-02, हरमू नदी- 05

  1. अंचल का नाम : अरगोड़ा (हिनू नदी)

मौजा जहां से अतिक्रमण हटाना है : हिनू नदी

कितना अतिक्रमण हटाना बाकी है : 75

अतिक्रमण हटाने की तिथि : 20, 22, 23 एवं 24 जुलाई 2021

  1. अंचल का नाम : नगड़ी (हटिया डैम)

जहां से अतिक्रमण हटाना है : धुर्वा (हटिया डैम)

कितना अतिक्रमण हटाना बाकी है : 67

अतिक्रमण हटाने की तिथि : 23, 24 एवं 26 जुलाई 2021

  1. अंचल का नाम : ओरमांझी (गेतलसूद डैम)

कितना अतिक्रमण हटाना बाकी है : 5

अतिक्रमण हटाने की तिथि : 27 जुलाई 2021

कितना अतिक्रमण हटाया जा चुका है : हेसल-37

  1. अंचल का नाम : अनगड़ा (गेतलसूद डैम)

कितना अतिक्रमण हटाना बाकी है : 25

अतिक्रमण हटाने की तिथि : 26 जुलाई 2021

  1. अंचल का नाम : कांके (गेतलसूद डैम)

कितना अतिक्रमण हटाना बाकी है : 04

अतिक्रमण हटाने की तिथि : 24 जुलाई 2021

आपको बताएं कि उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन द्वारा इस संदर्भ में सभी अंचल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत नदी/जलाशय एवं डैमों के आसपास के अतिक्रमण भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु तिथि निर्धारण करने के साथ-साथ इसमें दंडाधिकारी के साथ कितने पुलिस बलों की आवश्यकता होगी इससे संबंधित प्रतिवेदन देने का निर्देश पूर्व में ही दिया गया था।

Share This Article