23 वर्षीय युवक की मौत,अज्ञात ट्रैक्टर ने लिया चपेट में

Frontline News Desk
1 Min Read

23 वर्षीय युवक की मौत,अज्ञात ट्रैक्टर ने लिया चपेट में

 

बुढ़मू : अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक 23 वर्षीय युवक की मौत,मृतक का नाम पुना मुंडा पिता लेबुरा मुंडा, है। और वह बुढ़मू थाना क्षेत्र के लोदम बेड़ा गांव का रहने वाला था।मिली जानकारी के अनुसार मृतक पुना उमेडंडा हेंदेगिर  मार्ग में तिलैया टोला के समीप टीवीएस आपची jho 1cy 5749 से अपने घर लोदम बेड़ा जा रहा था ।उसी दौरान विपरीत दिशा  से आ रहे ट्रैक्टर  वाहन से सीधी टक्कर हो गई   और तत्काल उसकी मौत हो गई।मौके पर पहुंची बुढ़मू पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।व घटने की छानबीन में जुट गई है।

Share This Article