26 अक्टूबर को गुतरू जतरा (मेले )का होना है आयोजन, जिसको  देखते हुए थाना प्रभारी ने किया निरीक्षण

Vijay Kumar Mishra
1 Min Read
26 अक्टूबर को गुतरू जतरा (मेले )का होना है आयोजन, जिसको  देखते हुए थाना प्रभारी ने किया निरीक्षण.
मेले मे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी होता है आयोजन, हजारों लोग मेले मे करते है शिरकत
बुढ़मू  : थाना क्षेत्र मे लगने वाला भव्य गुतरू जतरा (mele)के आयोजन को देखते हुए बुढ़मू थाना प्रभारी कमलेश राय ने निरीक्षण किया, विदित हो की प्रखंड क्षेत्र मे लगने वाला यह जतरा काफ़ी भव्य होता है जहाँ दूर दराज से लाखों लोग शामिल होते है, मेले के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होता है.ऐसे मे सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए थाना प्रभारी कमलेश राय द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण करने के साथ ही मेला समिति के लोगो से मिलकर व्यवस्था के बारे मे भी जानकारी ली.निरीक्षण के दौरान प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण मुंडा सहित मेला समिति के लोग व ग्रामीण मौजूद थे.
Share This Article