खरवार भोगता समाज विकास संघ की बैठक बुढ़मू प्रखण्ड के बींजा में हुई
26 नवंबर को खरवार भोगता स्वाभिमान सह आभार महारैला सफल बनाने का निर्णय
बुढ़मू : खरवार भोगता समाज विकास संघ की बैठक बुढ़मू प्रखण्ड की बींजा में हुई।बैठक की अध्यक्षता बहुरा गंझू तथा संचालन परमेश्वर गंझू ने किया।बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष दर्शन गंझू तथा केंद्रीय सदस्य सह जिला परिषद सदस्य रामजीत गंझू,केद्रीय प्रवक्ता देवनारायण गंझू,रांची जिला अध्यक्ष अमृत भोगता, युवा संघ केंद्रीय महासचिव बाबूलाल गंझू,रांची जिला सहसचिव प्रभाकर गंझू मौजूद थे।बैठक में 26 नवंबर को रांची में खरवार भोगता स्वाभिमान सह आभार महारैला को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।साथ ही कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोग करने तथा भारी संख्या में शामिल होने का निर्णय लिया गया।
इस मौके पर रामदयाल गंझू,रमेश गंझू,राजकुमार गंझू,मंगरा गंझू,मान सिंह,गुजर गंझू,संजय गंझू,हरदयाल गंझू,पंकज गंझू,सुनील गंझू,अशौक कुमार गंझू,सुलेन्द्र गंझू,नारायण गंझू,संतोष गंझू,कन्हैया गंझू,बबलू कुमार गंझू,सोमरी देवी,रवीना देवी,पड़वा देवी,सरिता देवी,सुचिता देवी आदि मौजूद थे