2645 लोगों का सैंपल किया गया कलेक्ट, 53 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, 2114 नेगेटिव

Frontline News Desk
1 Min Read

कोविड-19 जांच के लिए स्टैटिक टेस्टिंग सेन्टर,रांची में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये टेस्टिंग सेंटर में हुई जांच

2645 लोगों का सैंपल किया गया कलेक्ट, 53 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, 2114 नेगेटिव

Ranchi : कोविड-19 के नियंत्रण के लिए रांची जिला प्रशासन द्वारा स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर लगाकर लोगों की जांच की जा रही है। रांची के शहरी क्षेत्रों और विभिन्न प्रखंडों में अब हर दिन स्टैटिक जांच सेंटर में लोगों की कोविड-19 जांच हो रही है। शहरी क्षेत्र के 09 और ज़िले के 17 प्रखंडों में बनाये गए टेस्टिंग सेंटर में आज दिनांक 17 अक्टूबर 2020 को 2645 लोगों की जांच की गई, जिसमें 53 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव और 2114 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। आज कुल जांच किए गए सैंपल में सदर अस्पताल में बनाए गए बूथ और मोबाइल वैन से जमा लिए गए सैंपल भी शामिल हैं।

विभिन्न टेस्टिंग सेंटर में ट्रू नॉट के लिए 222 और आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 256 सैंपल की जांच की गई।

- Advertisement -

 

Share This Article