27 को भारत बंद,कई दलों द्वारा किया गया समर्थन
संयुक्त किसान संगठनों द्वारा 27 सितंबर 2021 को भारत बंद का विभिन्न दलों/ संगठनों द्वारा समर्थन किया गया है। वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव एवं संक्रमण को देखते हुए खुले स्थान अथवा हॉल में 100 से अधिक लोगों के जमा होने तथा किसी भी प्रकार की रैली/जुलूस को प्रतिबंधित है। बंद के दौरान बंद समर्थकों द्वारा यातायात व्यवस्था बाधित करने के साथ-साथ सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, प्रतिष्ठानों, महाविद्यालयों, विद्यालयों, पेट्रोल /डीजल पंप, दुकानों, वाहनों आदि को क्षति पहुंचाने और इससे लोक परिशांति भंग होने एवं विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की आशंका है। इसे देखते हुए पूरे रांची सदर अनुमंडल क्षेत्र में *निषेधाज्ञा जारी की गई है, जो निम्न है-
सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों, सरकारी समारोह, धार्मिक अनुष्ठान एवं शव लयात्रा को छोड़कर 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होना, रोड पर निकलना या चलना।
सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र जैसे बंदूक, राइफल रिवॉल्वर, बम, बारूद आदि लेकर रोड पर निकलना या चलना।
सरकारी कार्य में लगे कर्मचारियों पदाधिकारियों को छोड़कर किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार करना।
सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर किसी प्रकार का हरवे-हथियार जैसे लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा भाला आदि लेकर चलना।
किसी प्रकार का धरना, प्रदर्शन, घेराव, जुलूस, रैली या आम सभा का आयोजन करना
यह निषेधाज्ञा दिनांक 27 सितंबर 2021 को प्रातः 05:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे स्थिति के शांतिपूर्ण समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।