3 उग्रवादी गिरफ्तार, जेल
बुढ़मू : पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए टीएसपीसी कमांडर दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप जी के दस्ते के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार उग्रवादी बड़कागांव, केरेडरी और बुढ़मू थाना क्षेत्रों में सक्रिय थे और दामोदर नदी के किनारे स्थित छापर बालू घाट में पैसा उगाही के लिए मारपीट की घटना में शामिल थे. एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा को सूचना मिली थी कि दामोदर नदी के किनारे बड़कागांव, केरेडरी और बुढ़मू थाना की सीमा पर स्थित छापर बालू घाट में पैसा उगाही को लेकर दो पक्षो में मारपीट की घटना में शामिल टीएसपीसी कमाण्डर दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप जी के दस्ता के 3-4 सक्रिय सदस्य छापर गांव में आये हुये है, जो किसी घटना को अंजाम देने का योजना बना रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के नेतृत्व में गठित छापामारी दल ने 10 अगस्त 2024 को छापर गांव में छापामारी की और अजीत सोरेन, आकाश लोहरा और सुमित लहरी को गिरफ्तार किया. उनके पास से लेवी वसूली में इस्तेमाल किए गए कई मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.
लेवी के लिए कर चुके है फायरिंग
गिरफ्तार उग्रवादियों ने पुलिस को बताया कि मार्च 2024 में बड़कागांव थाना क्षेत्र के कायलंग पतरा बालू यार्ड में उन्होंने दिवाकर गंझू के साथ मिलकर फायरिंग की थी और लेवी वसूली के लिए काम बंद करवाया था. इसी दौरान पुलिस बल पर भी फायरिंग की गई और कुछ हथियार छोड़कर भागने में सफल रहे. जुलाई 2024 में भी बड़कागांव थाना क्षेत्र के उरीमारी से तरसवार के बीच सड़क निर्माण कार्य में लगे कंपनी से लेवी वसूली के लिए फायरिंग की थी. पुलिस गिरफ्तार उग्रवादियों से पूछताछ कर रही है. बता दें कि गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों का अपराधिक इतिहास रहा है.