3 एकड़ में लगी अफीम की फसल को की गई नष्ट,पिछले वर्ष भी की गई थी नष्ट
Ranchi : मंगलवार को बुढ़मू थाना क्षेत्र के बारूबेड़ा में मादक पदार्थ अफीम के खेती को बुढ़मू थाना प्रभारी सिधेश्वर महथा के नेतृत्व में किया गया नष्ट, नष्ट की गई फसल का अनुमानित मूल्य लाखो रुपए में आंका जा रहा है।थाना प्रभारी सिधेश्वर महथा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी जिसके पश्चात उक्त कार्रवाई की गई है थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस मादक पदार्थ अफीम की खेती करने वालों की पहचान में जुटी है।
सालों साल लगाया जाता है जंगली क्षेत्रों में : अवैध अफीम की खेती बुढ़मू थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों बारूबेडा में प्रत्येक वर्ष लगाया जाता है।हालांकि इस फसल को कौन लगाता है इसकी जानकारी अब तक पुलिस विभाग को नही मिल पाई है।गैरकानूनी रूप से लगे इस अफीम की खेती को पुलिस द्वारा बार बार नष्ट तो कर दिया जाता है परंतु दुर्गम इलाका होने के वजह से प्रशासन इसको रोक पाने में सफल नही हो पाती है।