HEC : खरवांस बाद केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव,उद्योग मंत्री महेंद्र पांडेय एवं उपसभापति हरिवंश सिंह से नागरिक संघ का प्रतिनिधमंडल दिल्ली में मिलेगा, ऐतिहासिक आंदोलन के लिए क्षेत्रवार शाखा कमिटी का गठन होगा
3 जनवरी को एचईसी नागरिक संघ का महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष कैलाश यादव के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई !
बैठक में सभी सदस्यों ने एक दूसरे को नव वर्ष की मंगलमय की शुभकामनाएं दी !
चर्चा के दौरान सदस्यों ने कहा कि प्रथम दीर्घकालीन स्कीम वर्ष 1995 के बाद आवासीय परिसर में रहने वाले लगभग अधिकांशतः लोग सेवानिवृत हो गए हैं ! लेकिन मजदूरों को शोषण करने वाली एचईसी खून पसीने का कमाई का बकाया राशि अब तक 27 वर्ष होने के बावजूद 1.1.97 से 2008 तक का एरियर भुगतान नहीं किया !
वर्ष 1995 के बाद 90 वर्षों के लिए विभिन्न टाइप के आवंटित दीर्घकालीन लीज़ आवासों का लगभग 27 वर्ष हो गया लेकिन आज तक एचईसी ने लीजधारकों को मेंटेनेंस के नाम पर कुछ नहीं किया,यहां तक कि 70 फीसदी आवासों में पानी सप्लाई नहीं है,लगभग सारे टेंपररी/स्थाई आवास जर्जर हो गए हैं,अस्पताल में इलाज के नाम पर कुछ खास इंतजाम नहीं है !
जबकि प्रति आवासों का एचईसी मेंटेनेंस के नाम पर वार्षिक शुल्क और प्रतिमाह वाटर शुल्क वसूलती है !
संघ अध्यक्ष कैलाश यादव ने कहा कि सभी लंबित मामलों को लेकर मकर संक्रान्ति/खरवांस के बाद दिल्ली जाएंगे और केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव,उद्योग मंत्री महेंद्र पांडेय एवं राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश सिंह जी मिलकर केंद्र सरकार को अवगत कराने का कार्य करेंगे !ल
यादव ने कहा कि लंबित सभी मांगों को हासिल करने के लिए जन आंदोलन लंबी और मजबूत करनी होगी,इसके लिए एक ठोस रणनीति के तहत सभी को कार्य करना है !
नागरिक संघ समन्वय बनाकर एलटीएल आवास/झुग्गी झोपड़ी/ख्ट्टाल/अस्थाई दुकानदारों/रैयतों व विस्थापितों सदस्यों के साथ क्षेत्रवार शाखा कमिटी बनाकर नियुक्त किया जाएगा !
इसकी तैयारी के लिए पुनः आगामी दिनांक 9/01/22 को धुर्वा मांउटेशरी मैदान में दिन के 2:30 बजे बैठक कर सार्वजनिक किया जायेगा !
प्रमुख मांग इस प्रकार है
1) 1.1.1997 से 2008 का बकाया भुगतान
2)टेंपररी एलटीएल आवासों का छत ढलाई करना
3) सभी दीर्घकालीन आवासों का रजिस्ट्रेशन कर मालिकाना हक़ देना
4)अन्य लोगो द्वारा लीजधारकों से लिए गए आवासों का लीज ट्रांसफर करना
5) विभिन्न टाइप के शेष 4100 आवासों को पुनः एलटीएल स्कीम पर चालू कर सेवानिवृत/कार्यरत/ठेका सप्लाई कर्मचारियों को आवंटित करना एवं उस आवासों का तय राशि को लंबित बकाया भुगतान में समायोजन करना
6) लंबे अरसे से रहने वाले झुग्गी बस्तियों,ख्ट्टालो एवं अस्थाई दुकानदारों को अवस्थित उसी स्थानों को दीर्घकालीन स्कीम पर जमीन आवंटन करना
7)एचईसी कारखाना निर्माण एवं आवासों तथा डैम के लिए दिए गए 35 गांवो के रैयतों का लंबित मुआवजा राशि/नौकरी देना और इकरारनामे में शर्त अनुसार खाली जमीनों को विस्थापितों को वापस करना
8)स्थाई और अस्थाई कर्मचारियों का लगभग 7-8 महीना का बकाया वेतन अविलंब देना और मासिक वेतन नियमित करना
9)सेवानिवृत/वीआरएस कर्मचारियों एवं ठेका सप्लाई मजदूरों को समुचित स्वास्थ सुविधा के साथ 5 लाख ₹ का पेंशन योजना लागू करना
10) एचईसी परिसर के निजी स्कूलों संत थॉमस,कराली,कैंबरियन, विवेकानन्द,शिशु मन्दिर,प्रभात तारा सहित अन्य निजी स्कूलों में आवासीय परिसर के अभिभावकों के बच्चो को 50 फीसदी सीटों में रियायतों के साथ प्रथमिकता अनिवार्य करना
बैठक में सरजू प्रसाद,एन झा, राजकिशोर सिंह,अजीत कु झा,बीपी झा,जी मिश्रा,चंदेश्वर प्रसाद,रामकुमार यादव,पीपी राय,श्रीपति सिंह, छत्रधारी महतो,सुरेश सिंह,संजू कुमार,श्रवण पांडेय,परशुराम प्रसाद,कमलेश कुमार, एस.के साह, सहित अन्य लोग मौजूद थे !