32% अभिभावक वैक्सीन आने के बाद स्कूल खोलने के पक्ष में
अब भी लगभग 32 फीसद अभिभावक कोविड-19 के वैक्सीन आने के बाद ही कक्षा नौ से बारह के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने के पक्ष में हैं। केवल 25.86 फीसद अभिभावकों ने ही इस माह से स्कूल खोलने का सुझाव राज्य सरकार को दिया। वहीं, 14 फीसद अभिभावकों ने इसे राज्य सरकार पर छोड़ दिया। केंद्र सरकार के निर्देश पर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा मांगे गए ऑनलाइन सुझाव के बाद 12,325 अभिभावकों ने कक्षा नौ से बारह के लिए स्कूलों को खोलने को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए।
इनमें सरकारी स्कूलों के अलावा अनुदानित व निजी स्कूलों के विद्यार्थियों के भी अभिभावक शामिल हैं। फीडबैक देने वाले कुल अभिभावकों में सात फीसद अभिभावकों ने जिला, 3.84 फीसद ने राज्य तथा 1.94 फीसद अभिभावकों ने देश में 21 दिनों तक कोरोना के कोई नए मामले नहीं आने के बाद स्कूल खोलने के सुझाव दिए।
छह फीसद ने अक्टूबर, तीन फीसद ने नवंबर तथा चार फीसद ने दिसंबर में स्कूल खोलने के सुझाव दिए। वहीं, 82 फीसद अभिभावकों ने बच्चों के सिलेबस में कटौती करने का भी सुझाव दिया है। अधिसंख्य अभिभावक सिलेबस में 50 फीसद से अधिक कटौती करना चाहते हैं।