साहिबगंज जिला के उधवा प्रखंड में फाइलेरिया की दवा खाने से लगभग 40 बच्चों के बीमार होने का मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद आनन-फानन में बच्चों को अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, बच्चों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. मामला बाबुटोला प्राथमिक विद्यालय हरेराम टोला का है.
शुक्रवार रात करीब 9 बजे अचानक गांव के बच्चों को लेकर एक के बाद एक, कुल 7 एंबुलेंस अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल पहुंचे. 32 बच्चों को पीड़ित अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया. एक पीड़ित बच्चे अयान आलम के पिता दाऊद शेख ने बताया कि शुक्रवार को स्कूल में बच्चों को फाइलेरिया रोधी दवा बताकर जबरन 3-3 गोली खिलायी गई है.