पिछले 38 महीने के दौरान राज्स के लगभाग सभी नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सलियों के खिलाफ कुल 25706 अभियान चलाए गए. 11868 एलआरपी ( लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग) चलाए गए. जिसमें 125 मुठभेड़ की घटनाएं हुईं, मुठभेड़ में कुल 33 नक्सली मारे गये. राज्य में साल 2020 से लेकर साल 2023 के 14 फरवरी तक नक्सलियों के खिलाफ 54 इंटर स्टेट को-ऑर्डिनेशन मीटिंग हुई. 54 इंटर स्टेट ज्वाइंट ऑपरेशन चलाये गये. इस दौरान झारखंड पुलिस की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर 58 नक्सलियों ने सरेंडर किया. इस दौरान नक्सलियों के पास से 665 हथियार बरामद किए गया हैं. इनमें से 138 हथियार तो पुलिस से लूटे गए हथियार ही थे.