रिपोर्ट : सन्नी सिंह(साहिबगंज)
50 लाख किमत का मोबाइल जप्त, अपराधी फरार,अपराधी की धरपकड़ के लिए छापामारी जारी।
साहिबगंज : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लगभग 50 लाख का मोबाईल को जप्त किया है।हालांकि छापामारी के दौरान अपराधी आलम शेख अंधेरे का फायदा उठाकर भगाने में सफल रहा,जिसकी गिरफ्तारी को लेकर सघन छापामारी जारी है।
पुलिस ने बताया की राधानगर थाना अंतर्गत ग्राम- प्यारपुर निवासी कुख्यात चोर आलम सेख बाहर से भारी मात्रा में नया मोबाइल चोरी कर लाया है, जिसको बेचने का प्रयास कर रहा है। प्राप्त सूचना के सत्यापन के पश्चात एक टीम गठित कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, राजमहल ,थाना प्रभारी राजमहल प्रणीत पटेल एवं थाना प्रभारी ,राधानगर कुंदन कुमार विमल सशस्त्र बल के साथ ग्राम पियारपुर स्थित आलम सेख के घर पर छापामारी किया।
छापामारी के दौरान आलम सेख अंधेरे का लाभ उठाते हुए नदी में कूदकर भागने में सफल रहा । आलम सेख के घर की तलाशी लेने पर उसके बेडरूम से सैमसंग कंपनी का 24 पीस मोबाइल, ओप्पो कंपनी का 22 पीस मोबाइल, रियलमी कंपनी का 08 पीस मोबाइल ,विवो कंपनी का 21 पीस मोबाइल ,रेडमी कंपनी का 03 मोबाइल एवं आइ फोन का 12 पीस मोबाइल,कुल 90 पीस मोबाइल बरामद किया गया, जिसका अनुमानित राशि करीब 50 लाख रुपए बताए जा रहे है।