किसान नेता बुधुवा उराँव की पुण्यतिथि मनाई गई
बुढ़मू : किसान नेता बुधवा उरांव की चौथी पुण्यतिथि को भाकपा माले ने किसान बचाओ मजदूर बचाओ दिवस के रुप में मनाया। पुण्यतिथि पर गुरुवार को बुढ़मू बाजारटाड में संकल्प सभा और रैली आयोजित कर श्रद्धांजलि दिया गया। संकल्प सभा के पूर्व रैली बुढ़मू बाजार टांड़ थाना चौक होते हुए सभा स्थल पर पहुंची जहां जोरदार नारों के साथ ही बुधवा उरांव को याद किया गया,कार्यक्रम की शुरुआत के पूर्व 2 मिनट की मौन श्रद्धांजलि और तस्वीर पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दिया गया । संकल्प सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा की बुधवा उरांव गरीब किसान मजदूरों के हक में सदैव लड़ते रहे और आज किसान मजदूरों के संघर्षों को और आगे बढ़ाने का संकल्प लेना है केंद्र सरकार के द्वारा कृषि संबंधी तीन बिल एवं तीन लेबर कोड संसद और राज्यसभा से पारित कराकर मजदूरों और किसानों को गुलाम बनाने की साजिश कर रही है खेती पर कारपोरेट कब्जा टाइम हो जाएगा,किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य हासिल नहीं होंगे,ऐसी स्थिति में किसान आत्महत्या के लिए मजबूर होंगे, किसानों के हाथों खेती और मजदूरों के अधिकारों को छीन कर मोदी सरकार किसानों और मजदूरों को गुलाम बनाने की साजिश कर रही है, भाकपा माले इसका कड़ा प्रतिवाद करेगी,कार्यक्रम में भाकपा माले के वरिष्ठ नेता महावीर मुंडा, किशोर खंडित, रामकिशुन लोहरा, ज्योतिंद्र साहू, उमेश यादव ,शांति सेन, आईटी तिर्की, ज्योतिंद्र मुंडा, अब्दुल हमीद, तेजू राम ,अल्मा खलखो, समेत कई नेताओं ने संबोधित किया।