हर गरीब,जरूरतमंदों को मदद पहुँचाना ही, मदर टेरेसा फाउंडेशन का उद्देश्य
राँची/बुढ़मू : हर गरीब,जरूरतमंद को मदद पहुँचाना ही मदर टेरेसा फाउंडेशन का मुख्य संकल्प है गरीबों का उत्थान को लेकर आज भी हम कृतसंकल्प है।आज भी बुढ़मू जैसे क्षेत्रों में लोगो को मूलभूत सुविधाएं प्राप्त नही हो रही है उक्त बातें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल मदर टेरेसा फाउंडेशन झारखंड के चैयरमैन मुमताज अली बोल रहें थे।उन्होंने अपने संबोधन में लोगो से कहा कि गाँव के लोगो तक आज भी पानी,बिजली,शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधा नही मिल रही है।उन्होंने बिना नाम लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अमीर आज और अमीर हो गए है, गरीब और गरीब।मुझे दुःख होता है कि लोगो को समानता नही मिल पाई है। गरीबी अमीरी की यह रेखा को मिटाना ही संस्था का मूल्य उद्देश्य है।और इसी संकल्प को लेकर शनिवार को फाउंडेशन की विशेष बैठक की गई।बैठक राँची जिला के चेयरमैन आसिफ खान की अध्यक्षता में की गई। बैठक में झारखंड के सेक्रेटरी सरजू कुमार शर्मा,राँची जिला के चेयरमैन आशिफ खान, राँची जिला वाइस चेयरमैन लक्ष्मण कुमार यादव,नाजिया बेगम रांची जिला सेक्रेटरी महासचिव अबधेश तिवारी
सचिव रविन्द्र प्रसाद, प्रवक्ता नितेश कुमार,मुमताज अली,वकार आलम सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीण शामिल थे।