रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
यूसिडब्लूयू की डकरा में हुई बैठक
9 अगस्त को मजदूर विरोधि नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
ख़लारी।यूनाइटेड कोल वर्कर यूनियन एनके एरिया की बैठक क्षेत्रीय कार्यालय डकरा में हुई। बैठक की अध्यक्षता कृष्णा चौहान ने किया।बैठक में क्षेत्रीय सचिव प्रेम कुमार ने बताया कि 9 अगस्त को तय कार्यक्रम के अनुसार भारत सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।साथ ही 31 अगस्त तक परियोजना स्तर का सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। वही यूनियन की सदस्यता बढ़ाने तथा मजदूरों की ज्वलन्त समस्याओं पर भी चर्चा हुई।प्रेम कुमार ने कहा कि एनके एरिया में मजदूरों को समस्याओं पर यूनियन गंभीर है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा संघर्ष को तैयार है।प्रबंधन ने मजदूरों की समस्याओं पर जल्द समाधान नहीं किया तो यूसिडब्लूयू आंदोलन करेगा।बैठक में मुख्य रूप से बहुरा मुंडा , अमृत भोगता ,रामलखन गंझू ,अमन सिंह, बिजय उरांव, मनोज कुमार ,संजय यादव ,रमेन्द्र कुमार साहू ,सकेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे