रिपोर्ट : बासुदेव गंझू
खरवार भोगता समाज 29 अक्टूबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन राजभवन के समक्ष।
चतरा : खरवार भोगता समाज अपनी अधिकार मुल पहचान एसटी {ST}मे शामिल.होने के लिए राज्य भर मे धरना. प्रदर्शन कर रहे है वहीं लोकसभा तथा विधानसभा मे लटके विधेयक को पारित कराने के लिए झारखंड के कई मंत्रियों के दरवाजे खट ,खटा रहे है और सभी ने सिर्फ आश्वासन देकर ही छोडते जा रहे है । अब देखना यह है कि भोगता समाज का पीडा़ कौन सूनते है इसी मांगो को.लेकर राजधानी राँची मे धरना. प्रदर्शन की तैयारी को लेकर चतरा जिला के भोगता समाज ने 24-10 2021 को एक बैठक आयोजित किया है जिसमे जिला के सभी प्रखंड के लोग उपस्थित होंगे ।यह जानकारी भोगता समाज के चतरा जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल भोगता ने दिया।