मलिंगा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता बना करमकट्टी
पिपरवार।मलिंगा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया जिसमें बालक वर्ग में करमकट्टी तथा बालिका वर्ग में बुढ़मू की टीम विजेता बनी।इस फाइनल मैच के मुख्य अतिथि सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास तथा बिशिष्ट अतिथि पुरनाडीह पीओ नरेश सिंह, अशोक परियोजना खान प्रबंधक एस सत्यनारायण, रैयत बिस्थापित मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन, सांसद प्रतिनिधि मिथलेश गुप्ता,रामचंन्द्र उराँव,महेंद्र गंझू, अर्जुन गंझू,विजय लाल,संजीव मिश्रा उपस्थित थे।फाइनल मैच का शुभारंभ अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल को किक मारकर किया गया।बालक बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट में बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच काफी रोमांचक रहा
बालक वर्ग में आर डिस्को कल्ब बेंती कर्मकट्टी बनाम उरेज के बीच खेला गया जिसमे करमकटी की टीम 4-2 से विजयी हुए। बालिका वर्ग में ठेना बनाम बुढ़मू के बीच खेला गया।जिसमें बुढ़मू की टीम दो गोल से जीत दर्ज किया।विधायक ने बालक वर्ग में विजेता टीम को पचास हजार, ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया ।वही अन्य अतिथियों ने उपविजेता टीम को तीस हजार एव ट्रॉफी दिया गया।वही बालिका वर्ग में विजेता तीन बुढ़मू की टीम को ग्यारह हजार एव ट्रॉफी दिया गया एव उपविजेता टीम को छह हजार एव ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।मैन आफ द मैच हीरा एव सिरिज सूरज को दिया गया।वही बेस्ट गोलकीपर संजय तथा बालिका वर्ग में मैन ऑफ द मैच सुरजमनी,सीरीज रेखा टोप्पो को दिया गया।इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में धनराज भोगता, रामविलास गंझू,सोमर गंझू,दशरथ गंझू,भरत गंझू,सुभाष गंझू, यशवंत , आर्यन,पिंटू, किट्टी,सुनील,सागर,राहुल,मोहन,सचिन, भरत ,भीम सहित कई लोग का सराहनीय योगदान रहा