मैकलुस्कीगंज में गरीब और जरूरतमंद के बीच बांटी गई कम्बल ,साड़ी एव खाद्य सामग्री

Frontline News Desk
1 Min Read

मैकलुस्कीगंज में गरीब और जरूरतमंद के बीच बांटी गई कम्बल ,साड़ी एव खाद्य सामग्री

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

सुमिता फाउंडेशन द्वारा मैकलुस्कीगंज में गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल, साड़ी एव खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।मैकलुस्कीगंज के राणा कंट्री कॉटेज परिसर में संस्था ने गरीबो और जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल एव साड़ी का वितरण किया।इसके अलावा ग्रामीणों को सत्तु ,बिस्कुट एव गर्म कपड़े बच्चों को दिया गया।संस्था की अध्यक्ष सुष्मिता मिश्रा,साहबल भट्टाचार्य एव सुल्तान हाजरा सहित संस्था के अन्य लोगों ने सामग्री का वितरण किया गया।संस्था की अध्यक्ष सुष्मिता मिश्रा ने बताया कि वे लोग पश्चिम बंगाल से आये हैं और उनके द्वारा कई ग्रामीण क्षेत्रों में यह सामग्री का वितरण किया जाएगा।उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा जरूरतमंद और गरीब लोगों की मदद करना ही उद्देश्य है।

- Advertisement -
Share This Article