सीसीएल इंटर एरिया क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उदघाटन
खलारी।सीसीएल इंटर एरिया क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन एनके एरिया में शुक्रवार को किया गया।यह टूर्नामेंट डकरा स्टेडियम में चल रहा है।एनके एरिया के जीएम ऑपरेशन केके झा के द्वारा टूर्नामेंट का उदघाटन किया गया।जीएम ऑपरेशन केके झा ने खेल ध्वज फहराया ।उसके बाद खिलाड़ियों में परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उदघाटन किया गया वही मुख्य अतिथि ने बल्ले से बॉल मारकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया।उदघाटन के बाद पहला मैच कथारा बनाम मगध आम्रपाली के बीच खेला गया जिसमे मगध आम्रपाली ने जीत दर्ज की।मैन ऑफ द मैच जेया आलम को दिया गया।दूसरा मैच पिपरवार बनाम कुजू के बीच खेला गया जिसमें पिपरवार ने मैच जीता।मैन ऑफ द मैच अरुण कुमार को दिया गया।तीसरा मैच हजारीबाग बनाम सीआरएस बरकाकाना के बीच खेला गया।जिसमें सीआरएस बरकाकाना जीत दर्ज किया।मैन ऑफ द मैच मो शाद तथा चौथा मैच अरगड्डा बनाम रजरप्पा के बीच खेला गया जिसमे अरगड्डा की टीम विजयी रहा।मैन ऑफ द मैच आशीष कुमार को दिया गया।इस मौके पर एसओपी एसके तिवारी,एलएन राणा,मिथलेश कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, गोल्डेन यादव,शैलेश कुमार, कृष्णा चौहान, अमरभूषन सिंह,रामप्रवेश सिंह,राघो चौबे,इरफान खान,दिवाकर साहू, सुजीत रंजन,उज्ज्वल सिंह ,विनोद आदि उपस्थित थे।टूर्नामेंट में उदघोषक पिंटू कुमार ने निभाई।
टूर्नामेंट में सीसीएल की 16 एरिया के टीम हिस्सा ले रही हैं
टूर्नामेंट में सीसीएल की 16 टीम हिस्सा ले रही है।जिनमे एनके, पिपरवार, मगध आम्रपाली, बीएन्डके,रजरप्पा हजारीबाग,मुख्यालय,चरही, बरकसायल,राजहरा,ढोरी, कथारा ,कुजू सहित कई टीम शामिल है