सीसीएल अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रति

Frontline News Desk
1 Min Read

सीसीएल अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब पर एनके एरिया ने जमाया कब्जा

मुख्यालय को हराकर एनके एरिया बनी विजेता

खलारी। सीसीएल अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच डकरा स्टेडियम में खेला गया प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मेजबान एनके एरिया और सीसीएल मुख्यालय के बीच हुआ। जिसमे दोनो टीमो के बीच कड़ी टक्कर हुई।एनके एरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 103 रन बनाया वही जवाबी पारी खेलने उतरी मुख्यालय की टीम 101 रन ही बना पाई।एनके एरिया की टीम दो रन से मैच जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया।इस फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रुप में महाप्रबंधक वेलफेयर सीसीएल एके सिंह तथा एनके एरिया महाप्रबंधक संजय कुमार एव सीसीएल खेल अधिकारी आदिल हुसैन उपस्थित थे।प्रतियोगिता में कॉमेंट्री पिंटू एव अशोक कुमार सिंह ने किया।प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच विक्की महंता एव सीरीज हिमांशु ,बेस्ट गेंदबाज आकाश कुमार,बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार हिमांशु को दिया गया।प्रतियोगिता में विजेता एव उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।इस मौके पर जीएम ऑपरेशन केके झा, एसओपी एसके तिवारी, भीम सिंह यादव,प्रेम कुमार, सुनील कुमार सिंह,डीपी सिंह, गोलटेन प्रसाद यादव,मनीष मोहन,बहुरा मुंडा,राघो चौबे,उमेश चंद्रा, लोकनाथ राणा,मो अकरम,आलोक जोजवार,रामप्रवेश सिंह,दिवाकर साहू,नवनीत शेखर आदि उपस्थित थे।

Share This Article